UPPSC Prelims 2022 : प्रारंभिक परीक्षा पास करने के लिये अपनाये यह रणनीति

UPPSC Prelims 2022

UPPSC Prelims 2022: हेलो दोस्तों यूपीपीसीएस 2022 प्रारंभिक (UPPSC Prelims 2022) परीक्षा के लिए एक महीने का समय बचा है। यदि आप पहले से ही परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी स्ट्रेटजी ला रहे हैं जिससे आप 100% प्रारंभिक परीक्षा को पास कर सकते हैं। यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के लिए हमारी रणनीति कुछ इस प्रकार से है: 

सबसे पहले हमें जानते हैं कि UPPSC Prelims 2022 मे किस विषय से कितने प्रश्न आ सकते हैं। परीक्षा मे सबसे पहले हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम 110 प्रश्न को एटेम्पट करें, और तुक्का लगाने से बचें। इन 110 प्रश्नों मे में से कम से कम 95 प्रश्न सही होना चाहिए। क्योंकि 110 प्रश्न ऐसे होते हैं जिन्हें आसानी से किया जा सकता है। शेष 40 प्रश्न ऐसे होते हैं जो सबके लिए थोड़ा मुश्किल होते हैं। ऐसे में इन 40 प्रश्नों पर बहुत ज्यादा ध्यान लगाने से बेहतर है 110 प्रश्न को अच्छी तरह से तैयार करें। क्योंकि इन्हें ही सही से हल करके परीक्षा को पास किया जा सकता है। किस सेक्शन से कितने प्रश्न आते हैं: 

  • विज्ञान 30 प्रश्न
  • पॉलिटी 20- 25 प्रश्न
  • करंट अफेयर 35
  • हिस्ट्री 20
  • इकोनॉमिक्स/अर्थशास्त्र 15-20
  • भूगोल 20
  • पर्यावरण 10
  • उत्तर प्रदेश स्पेशल 15 प्रश्न

UPPSC Prelims 2022 Strategy

विज्ञान (Science) के लिए भौतिक  और रसायन विज्ञान के लिए घटनाचक्र का पूर्वावलोकन तथा लुसेंट का अध्ययन करें तथा बायोलॉजी के लिए लुसेंट और स्टडीट्यूब यूट्यूब चैनल से पढ़ें।

 पॉलिटी के लिए लक्ष्मीकांत का जितना ज्यादा हो सके रिवीजन करें।

 करंट अफेयर्स के लिए यदि आप पहले से करंट अफेयर्स पढ़ रहे हैं तो उसे रिवाइज करें अथवा घटनासार का दो दो 2 महीने के अंतराल पर आने वाली करंट अफेयर्स की पत्रिका का अध्ययन करें।

इकोनॉमिक्स के लिए बजट समरी के अलावा भारतीय अर्थव्यवस्था का अध्ययन के लिए करें। इसके लिए लुसेंट अथवा घटनाचक्र पूर्वावलोकन अथवा रमेश सिंह की बुक देख सकते हैं।

पर्यावरण के लिए करंट अफेयर्स और घटना चक्र पूर्वावलोकन का अध्ययन करें अथवा दृष्टि की पर्यावरण की बुक पढ़ सकते हैं।

यूपी स्पेशल की घटना चक्र की कोई बुक पढ़ सकते हैं।

इसके अलावा टेस्ट सीरीज चालू करें। टेस्ट सीरीज के लिये ध्येय आईएएस या दृष्टि आईएएस की टेस्ट सीरीज लगाएं अथवा टेस्ट बुक की टेस्ट सीरीज लगा सकते हैं। आप हमारे ऐप MyPCS Exam App पर चल रही टेस्ट सीरीज भी लगा सकते हैं और अपनी तैयारी को अपडेट कर सकते हैं।

 दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आप इन बचे हुए समय (UPPSC Prelims 2022) का सही उपयोग करेंगे और बेहतर ढंग से अपनी तैयारी करते रहेंगे और परीक्षा मे सफलता प्राप्त करेंगे।